आज से भगवान शिव की आराधना का महापर्व शुरू हो चुका है. सावन के पहले ही दिन देशभर के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा. सावन मास का ये महीना वैसे तो एक महीने तक चलता है, लेकिन अबकी बार दो महीने का सावन आया है. जो 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा. साथ ही आज से ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो चुकी है.
The month of Sawan began today on July 4 and will go on till August 31. Thousands of devotees flocked to temples across the country on the first day.