बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है. यह पदयात्रा दिल्ली के छत्तरपुर से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर तक 170 किलोमीटर का सफर तय कर रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. एक भक्त ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, 'हमको तो तनातनी वाला देश नहीं जी, भारत एक सनातनी वाला देश चाहिए'. यात्रा का आज तीसरा दिन है और यह फरीदाबाद से बल्लभगढ़ की ओर बढ़ रही है. इस यात्रा का उद्देश्य सामाजिक समरसता और सनातन एकता का संदेश देना है, जिसमें हिंदू राष्ट्र बनाने की भी बात कही जा रही है. यात्रा में हर उम्र के लोग, दिव्यांगों से लेकर महिलाएं और बच्चे तक, पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं. स्थानीय लोग भी पदयात्रियों की सेवा में जुटे हैं, जिससे भक्ति और देशभक्ति के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं.