scorecardresearch

kashmir Winter Update: कश्मीर में कड़ाके की ठंड का पहरा! जमने लगी डल लेक, लोगों को हो रही परेशानी

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और तीन दिनों में इसका कलेक्शन 80 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिल्म समीक्षकों का मानना है कि यह जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है; कश्मीर में पारा -17 डिग्री तक गिर गया है और डल झील जमने लगी है. उधर, अमेरिका के Sotheby's ऑक्शन हाउस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी की पत्नी जैकलीन केनेडी का 1960 का ऐतिहासिक कोट नीलाम हो रहा है. फ्रांस के लियोन शहर में 'फेस्टिवल ऑफ लाइट्स' की धूम है और बेथलहम में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं.