scorecardresearch

भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के तीसरे ट्रायल को मंजूरी, बूस्टर डोज के तौर पर होगी इस्तेमाल!

देश में 6 गुना ज्यादा रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है. महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली समेत 7 राज्यों में स्थिति खतरनाक है. 29 दिसंबर तक देश में रोज़ाना 9 हज़ार मामले आ रहे थे जो अब बढ़ कर 58 हज़ार हो गए हैं. राहत की खबर ये भी है कि 10 जनवरी से बुज़ुर्गों और फ्रंटलाईन वर्कर्ज़ को प्रिकॉशन डोज़ दी जानी है.. सवाल है कि बूस्टर के तौर पर कौन सी वैक्सीन दी जाएगी...और क्या इसके लिए पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है.किन्तु परन्तु तो कई हैं लेकिन इसके बीच एक गुड न्यूज है...देश के पहले नेजल वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी गई है...जिसका बूस्टर का तौर पर इस्तेमाल हो सकता है.

The Expert Committee of the Drug Controller General of India has approved the Phase III trial of Bharat Biotech's Nasal Vaccine. Bharat Biotech will conduct Phase III trials of its Nasal Vaccine, as well as a booster dose of the Nasal Vaccine. The vaccine can be approved after its results.