scorecardresearch

Navratri 2025: दुर्गा पूजा पंडालों में 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज, देखिए देशभर के सबसे भव्य पंडालों से हमारी ये रिपोर्ट

देशभर में दुर्गा पूजा का पांचवा दिन मनाया जा रहा है। कई पूजा पंडालों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर पंडाल बनाए हैं, जिनमें ब्रह्मोस मिसाइल और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम जैसे सैन्य हथियार प्रदर्शित किए गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में ऐसे ही एक पंडाल का उद्घाटन किया। रांची में भी इसी थीम पर पंडाल सजाया गया है। दक्षिण कोलकाता में 30 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है, जबकि मुंबई में देवी दुर्गा को शिवजी के कंधे पर विराजमान दिखाया गया है.