scorecardresearch

तैयारियों को धार, दुश्मन में हाहाकरा, रेगिस्तान से आसमान तक शौर्य गाथा

भारतीय सेना युद्धाभ्यास के जरिए अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी हैं. आज हम आपको भारतीय सेना के ऐसे ही दो युद्धाभ्यास के बारे में तफ्शील से बताने जा रहे हैं. लेकिन पहले बात एक्सरसाइज साइक्लोन-I की, जो इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर में चल रहा है. 14 दिनों के इस युद्धाभ्यास में भारत और मिश्र की सेनाओं के स्पेशल दस्तों ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. इस आर्मी एक्सरसाइज में सेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल.

The Indian Army is busy sharpening its preparations through maneuvers. Today we are going to tell you in detail about two such maneuvers of the Indian Army. But first thing about Exercise Cyclone-I, which is going on these days in Jaisalmer, Rajasthan. Special squads of Indian and Egyptian armies took part in this 14-day exercise. The objective of this exercise is to strengthen defense cooperation between the two countries. Army helicopter used in this army exercise.