scorecardresearch

Tejas LCA Mark 1A: तेजस के नए अवतार LCA मार्क 1A ने भरी उड़ान, जानिए इसकी क्या है खासियत

देश में बने LCA मार्क 1A स्वदेशी विमान ने आज बेंगलुरू के आसमान में अपनी पहली सफल उड़ान भरी. HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि 18 मिनट की सॉर्टी के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग प्रक्रिया पूरी की गई. ये फाइटर जेट, तेजस का अपग्रेड वर्जन है. जिसमें कुछ चीजें बदली गई हैं. ताकि, इसे और भी ज्यादा ताकतवर बनाया जा सके. जल्द ही ये विमान इंडियन एयर फोर्स का हिस्सा होगा.

The indigenously made LCA Mark 1A aircraft made its first successful flight in the skies of Bengaluru today. This information was given by HAL i.e. Hindustan Aeronautics Limited.