77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें सूरत के निलेश भाई मांडलेवाला को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. निलेश भाई पिछले 20 वर्षों से 'डोनेट लाइफ' संस्था के जरिए अंगदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहे हैं. सम्मान की घोषणा के बाद भावुक होकर उन्होंने कहा, 'जब मैंने अस्पताल में कम उम्र के लोगों को डायलिसिस की पीड़ा झेलते देखा, तभी से इस मूवमेंट की शुरुआत की.' उनके अलावा राजस्थान के अलवर के मशहूर भपंग वादक गफरुद्दीन मेवाती जोगी और गुजरात के जूनागढ़ के ढोलक वादक मीर हाजी भाई कासिम भाई को भी कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री दिया गया है. यह बुलेटिन देश भर में गणतंत्र दिवस के जश्न और इन जमीनी नायकों की संघर्ष गाथा को प्रदर्शित करता है.