scorecardresearch

Ganesh Pandal: देशभर में गणेश उत्सव की रौनक, GNT पर करें देशभर के गणेश पंडालों के दर्शन

गणेश उत्सव की रौनक कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दिखाई दे रही है. आज तीसरे दिन भी मंदिरों से लेकर गणेश पांडालों तक भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. इस मौके पर वैसे तो महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भव्यता और सुंदरता की चर्चा हर ओर हो रही है. मगर इस साल देश के दूसरे राज्यों में भी लोगों ने महाराष्ट्र की तर्ज पर ही एक से बढ़कर एक गणेश पंडाल सजाए हैं, जहां बप्पा के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

Ganesh Chaturthi celebrations are visible all across the country. Take a look at the visuals of some of the popular Ganpati pandals.