scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: पूजा पंडाल में पधार चुकीं मूर्तियां, कहीं हो रहा मूर्तियों का श्रृंगार...देखें देशभर में कैसी है गणेश चतुर्थी की तैयारी

देशभर में गणेशोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. बाजार गणेश प्रतिमाओं से सज चुके हैं और लोग भी इन प्रतिमाओं की खरीदारी में जुटे हैं. खासकर महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में गणेश चतुर्थी को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जगह-जगह भव्य और सुंदर पंडाल बनाए जा रहे हैं. 19 सितंबर की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बप्पा को अपने घरों और पंडालों में लाने की तैयारियां लोगों ने तेज कर दी हैं.

The Preparations of Ganesh Chaturthi are in the final stages across the country. Ganesh Chaturthi will be celebrated on Tuesday, September 19, 2023. Watch this show to know more.