भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक प्रतिमाएं. कहीं सिंघासन पर विराजमान हैं गजानन तो, कहीं खड़े होकर भक्तों दे रहे हैं आशीष. गणेशोत्सव के इस आयोजन में बाप्पा की ये खूबसूरत प्रतिमाएं ही नहीं. बल्कि गणपति पंडालों की ये भव्यता और सुंदरता भी इन दिनों चर्चा में है..ऐसा ही एक भव्य पंडाल बना है परेल इलाके में. जिसे रंगारी बदक चाल रहिवासी संघ ने तैयार कराया है. इस पंडाल में विराजमान बाप्पा की मूर्ति 19 फीट ऊंची है. जिसे विष्णु अवतार में पेश किया गया है. एक हाथ में शंख दूसरे में चक्र तीसरे में गदा और चौथे हाथ की अभय मुद्रा है.