देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बप्पा के प्रति अनोखी भक्ति देखने को मिल रही है, जहां मुंबई में वेस्ट मटेरियल से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता पंडाल तैयार किया गया है, वहीं वासिम में किसानों ने नौ किलो सुपारी से गणेश प्रतिमा बनाकर सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर आकर्षित किया है. राजकोट, दुर्ग और हावड़ा में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर बने पंडालों में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे सैन्य साजो-सामान प्रदर्शित किए गए हैं.