आज से देशभर में गणेशोत्सव की शुरूआत हो चुकी है. इस मौके पर लोगों ने शुभ मूहुर्त में बप्पा को अपने-अपने घरों में विराजमान किया और फिर उनकी पूजा अर्चना की. इतना ही नहीं इस मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग थीम पर गणेश पंडाल सजाए गए. जहां लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे रहे हैं. वहीं, देश के प्राचीन गणेश मंदिरों में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
Ganesh Chaturthi, one of the most celebrated festivals began from today. On this occasion, people installed Ganesha idol in their homes at an auspicious time.