देशभर में 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. महाराष्ट्र से लेकर हैदराबाद तक पंडालों को अलग-अलग थीम पर सजाया जा रहा है. हैदराबाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें गणपति बप्पा को भारतीय जवान की वर्दी में दर्शाया गया है. प्रयागराज में महिलाएं गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बना रही हैं. उनका कहना है कि "ये पर्यावरण को शुद्ध रखने में है. इसलिए सभी को सिर्फ वो मैं ही. मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए" गुवाहाटी में 41 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा बनाई जा रही है. इसके साथ ही, नेशनल स्पेस डे पर दिल्ली में नई आर्यभट्ट गैलरी का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन शुभांशु शुक्ला ने किया.