अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात गणेश उत्सव की. आस्था और भक्ति का ये पर्व इस साल 27 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में जैसे-जैसे गणेश चतुर्थी की तारीख नजदीक आ रही है. देशभर में गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का काम तेज हो गया है. मूर्तिकार छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं को आकार देने में जुटे हैं. गणेश चतुर्थी का ये पर्व भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है. जो 10 दिनों तक चलता है. इस दौरान इस पर्व की रौनक देखते ही बनती है.