आज गणेश उत्सव का 9वां दिन है और कल अनंत चतुर्दशी पर बप्पा की विदाई शुभ मुहुर्त में होने वाली है. घरों और पूजा पंडालों में बप्पा का स्वागत जितनी धूमधाम के साथ किया गया था, उसी धूमधाम के साथ विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विदाई होने वाली है. खासकर इस मौके पर महाराष्ट्र में एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु मूर्तियों का विसर्जन पूरे विधि-विधान के साथ करते हैं और बप्पा से अगले बरस आने की प्रार्थना करते हैं.
Ganesh Visarjan marks the end of the 10-day festival of Ganesh Chaturthi. See how preparations for Ganesh Visarjan are underway in Maharashtra.