आज अनंत चतुर्दशी पर बप्पा की विदाई हो रही है। महाराष्ट्र और गुजरात के पंडालों में अनोखी थीम पर गणपति विराजमान थे, जिनमें वाराणसी के घाट और लालबाग के राजा की तर्ज पर बनी प्रतिमाएं शामिल थीं। कई पंडालों में जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अंधश्रद्धा निर्मूलन जैसे सामाजिक संदेश भी दिए गए। इस बीच, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग और सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ रही हैं.