आनंद चतुर्दशी से पहले देश के विभिन्न शहरों में गणेश उत्सव की धूम है. मुंबई के अंधेरी में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की थीम पर पंडाल सजा है, वहीं एक अन्य पंडाल में 40 फीट ऊंची नंदी पर सवार गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है. अमरावती में 75 किलो ड्राई फ्रूट्स से प्रतिमा बनी है, तो उदयपुर में गणेश जी का ₹1,51,00,000 के नोटों से शृंगार किया गया है. दूसरी ओर, भारत और थाईलैंड की सेनाएं मेघालय के उमरोई में संयुक्त युद्धाभि्यास 'मैत्री 14' कर रही हैं, जिसका उद्देश्य आतंकवाद रोधी अभियानों में समन्वय को बेहतर बनाना है. इस बीच, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.