scorecardresearch

जनरल अनिल चौहान ने संभाला सीडीएस का पदभार, चीन संबंधी मामलों के हैं एक्सपर्ट

जनरल अनिल चौहान ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS का पदभार संभाल लिया है. वो देश के दूसरे CDS बने हैं. नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और तीनों सेनाओं के साझा गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया. अनिल चौहान को जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के इलाकों में आतंकवाद का सफाया करने के लिए जाना जाता है. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सीडीएस का पद खाली हुआ था. जिसके बाद सरकार ने रणकौशल में माहिर अनिल चौहान को ये जिम्मेदारी दी है.

General Anil Chauhan has taken over as the Chief of Defense Staff (CDS). He has become the second CDS of the country. He assumed office after paying homage to the martyrs at the National War Memorial and a common guard of honor by the three armies. Anil Chauhan is known for eliminating terrorism in Jammu and Kashmir and the Northeast. The post of CDS fell vacant after the death of General Bipin Rawat. After which the government has given this responsibility to Anil Chauhan, who specializes in tactics.