scorecardresearch

गणपति पंडालों में ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य, बाढ़ में इंसानियत और सरणिम धरोहर, देखें और भी खबरें

पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है, विशेषकर मुंबई में जहां लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ लालबागचा राजा के दर्शन किए, इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. मुंबई के पंडालों में विभिन्न थीम देखने को मिल रही हैं; अंधेरी का राजा पंडाल गुजरात के सारंगपुर हनुमान मंदिर की थीम पर आधारित है, वहीं एक अन्य पंडाल नवी मुंबई एयरपोर्ट की थीम पर सजा है. वाशिम में दालों से इको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति बनाई गई है, जबकि अकोला में 'स्वर्णिम धरोहर' थीम के माध्यम से पुराने और नए किचन की अहमियत पर प्रकाश डाला गया है. पुणे और हैदराबाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर बने पंडाल सेना के शौर्य को प्रदर्शित कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, पंजाब में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जयपुर में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, और दक्षिण कोरिया अपराध रोकने के लिए होलोग्राम पुलिस और एआई कैमरों का उपयोग कर रहा है.