दिल्ली एनसीआर में आज तेज़ आंधी और बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और अशोकनगर में रैपिड रेल मेट्रो स्टेशन का शेड तूफ़ान में उखड़ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में गर्मी को देखते हुए सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को ज़रूरी निर्देश दिए हैं और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को घर से कम निकलने की सलाह दी गई है.