scorecardresearch

Paris Olympics में Bronze Medal पर कब्जा जमाने वाले Swapnil Kusale के घर जोरदार जश्न, देखिए बेटे की जीत पर क्या बोले उनके पिता

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात पेरिस ओलंपिक की जहां से एक और गुड न्यूज 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए आई हैं. ये खुशखबरी शूटर स्वप्निल कुसाले ने दी है. जिन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर महाराष्ट्र सरकार ने स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले को इनाम राशि के तौर पर 1 करोड़ देने का ऐलान किया है.

In the achhi khabar sachchi khabar, first of all we will talk about Paris Olympics from where another good news has come for 140 crore Indians. This good news has been given by shooter Swapnil Kusale. He has won the bronze medal in the men's category of 50 meter rifle three position.