आया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व तो सजने लगे मंदिर और सजने लगा शहर. ये तैयारी है श्रीकृष्ण के 5,252वें जन्मोत्सव को लेकर. जिसके लिए न सिर्फ पूरी मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बल्कि, श्रीकृष्ण से जुड़े तमाम छोटे-बड़े मंदिरों को भी बेहद खूबसूरती से संवारा जा रहा है. ये सजावट रंग-बिरंगी लाइटों और देशी-विदेशी फूलों से हो रही है.प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.