महीना अप्रैल का मगर, गर्मी के तेवर मई और जून वाले हैं. इन दिनों आसमान से सूरज ऐसी गर्मी बरसा रहा है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ये हाल किसी एक शहर या फिर किसी एक राज्य का नहीं है बल्कि उत्तर-पश्चिम भारत में इन दिनों गर्मी झुलसा देने वाली पड़ रही है. जिसकी गवाही अलग-अलग शहरों से आई ये तस्वीरें दे रही हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल गुजरात और मध्य प्रदेश का है. जहां कई शहरों में पारा अभी से 40 डिग्री को पार कर चुका है.