केरल में वक्त से पहले पहुंचा मॉनसून पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस साल मॉनसून की रफ्तार ऐसी है कि महाराष्ट्र में भी मॉनसून 35 साल बाद तय वक्त से पहले पहुंच चुका है. जिसके चलते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. ये तस्वीरें मुंबई की हैं. जहां एक दिन पहले शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर आज भी जारी रहा. इस वजह से सड़कें किसी नहर की तरह नजर आने लगीं. लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी असर पड़ा. मकानों और दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया. इन हालात को देखते हुए तमाम सरकारी एजेंसियों को लोगों की मदद के लिए लगा दिया गया है.