नमस्कार आप देख रहे हैं गुड न्यूज टुडे और मैं हूं.जीएनटी स्पेशल में शुरुआत होली की मस्ती के साथ. जिसके उमंग और उल्लास के रंगों में पूरा हिंदुस्तान भीग रहा है. जिस ओर नजर डालिए उस तरफ इस सतरंगी उत्सव की बहार छाई हुई है. देश के अलग अलग हिस्सों में रंगोत्सव की धूम रही. अबीर और गुलाल फिजा में जमकर उड़ा. हम आपको देश के 6 तस्वीरें दिखा रहें हैं.. देश के अलग अलग शहरों की ये तस्वीरें बता रही हैं कि होली के मौके पर कैसे देशभर में जश्न का माहौल रहा. मथुरा, वाराणसी , गोरखपुर, पुष्कर पटना और मुंबई की तस्वीरें आपके टीवी स्क्रीन पर हैं और तस्वीरों से ज़ाहिर है कि देशभर में होली का जश्न कितना भव्य है.