मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' कल सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में और शुक्रवार शाम तक इसके प्रचंड रूप लेने की संभावना है. जिसका सीधा असर केरल, कर्नाटक के तटों और लक्षद्वीप-मालदीव के इलाकों में देखने को मिलेगा. बड़ी बात ये है कि उत्तरी हिंद महासागर में तीन हफ्तों के भीतर ये दूसरा साइक्लोन बना है. जिसकी चाल पर मौसम वैज्ञानिक लगातार नजर बनाए हुए हैं और इससे निपटने के लिए एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
The Meteorological Department has said that Cyclone Biparjoy is likely to intensify into a severe cyclonic storm by tomorrow morning whose direct effect will be seen in the coasts of Kerala, Karnataka and Lakshadweep-Maldives areas.