देश के कई राज्यों में बेतहाशा बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के तमाम इलाके पानी में डूब गए हैं. इस मुश्किल हालात में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रयागराज में एनडीआरएफ के जवानों ने 'मिशन जिंदगी' के तहत सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. एक प्रभावित व्यक्ति ने बताया, "पानी बहुत ज्यादा था. पानी बहुत ज्यादा होने के कारण हम लोग सब्जी वब्जी कुछ भी कोई भी सामान खाने पीने की वस्तु नहीं ले पा रहे थे. दिक्कत तो सर. पूछिए ही मत खाने पीने की कोई चीज नहीं थी, भूखे थे, सोच रहे थे कहां से क्या कर लें? हर तरफ पानी ही पानी अब खुद ही देख रहे हैं" राजस्थान के धौलपुर में सेना और एसडीआरएफ की टीमें मदद पहुंचा रही हैं.