देश भर में गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं, जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आशीर्वाद लेने पहुंचे. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी परिवार सहित लालबागचा राजा के दरबार पहुंचे. पुणे में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति और भाउसाहेब रंगारी गणपति मंडल में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जालना में 108 किलो चांदी से बनी गणपति प्रतिमा, अकोला में 150 साल पुरानी काली मिट्टी की बारह भाई गणपति मूर्ति और सूरत में टिश्यू पेपर से बनी 16 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सूरत में एक भक्त ने आयुष्मान कार्ड के अंदर गणपति की स्थापना की, जिसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना है. भक्त का कहना है, "आयुष्मान कार्ड का जो बेनिफिट है लोगों को पता चले ये आयुष्मान कार्ड जो है ये लो कैटेगरी लोग के लिए बहुत अच्छा है" श्रीनगर और चेन्नई में भी गणपति विसर्जन हुआ. अभिनेत्री सारा अली खान ने काशी में गंगा आरती में भाग लिया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.