scorecardresearch

Agni 3 Missile: 'अग्नि 3' का सफल परिक्षण...अग्नि की ज़द में आधा चीन, पूरा पाकिस्तान!

लंबी दूरी तक वार करने वाली इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया गया. तीन हजार किलोमीटर रेंज वाली परमाणु क्षमता से लैस इस मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया.जो परीक्षण के दौरान सभी मानकों पर खरी उतरी.इस मिसाइल की खूबी को परखने के लिए पहले भी कई बार इसके टेस्ट किए जा चुके हैं. इस बार भी ये टेस्ट के दौरान पूरी तरह से सफल रही. हालांकि, ये अग्नि-3 मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है. देखें अच्छी और सच्ची खबरें.

Long-range intermediate-range ballistic missile Agni-3 was successfully test-fired. This missile, equipped with nuclear capability with a range of three thousand kilometers, was launched from APJ Abdul Kalam Island in Odisha. Watch the video to know more.