scorecardresearch

Astra Missile: दुश्मन को ढूंढ कर मारने वाला 'अस्त्र', देखें कितनी घातक है वायुसेना में शामिल होने जा रही अस्त्र मिसाइल

इंडियन एयरफोर्स इस साल के अंत में अपने बेड़े में घातक अस्त्र मिसाइल को शामिल कर सकती है. इस मिसाइल का हाल ही में तेजस फाइटर जेट से सफल परीक्षण भी हो चुका है. जिसके बाद इसे अब एयरफोर्स में शामिल करने की तैयारी चल रही है. वैसे तो एयरफोर्स के तरकश में एक से बढ़कर एक हथियार और खतरनाक मिसाइलें हैं लेकिन, युद्ध के बदलते तौर-तरीकों और अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए एयरफोर्स को लंबे वक्त से अस्त्र जैसी मिसाइल की जरूरत थी.

The Indian Air Force (IAF) is poised to introduce Astra missiles into its arsenal by the conclusion of 2023. Watch this show to know more about the story.