scorecardresearch

Wayanad में पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, Rescue Operation में लगे Army के वीरों को ऐसे दी गई विदाई

लैंडस्लाइड प्रभावित वायनाड की बात करते हैं जहां अभी भी लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन इस काम में लगे भारतीय सेना के करीब जवान 500 अपनी-अपनी बटालियनों में लौट आए हैं. वहां से लौटते वक्त वायनाड की जनता अपने इन जवानों को विदाई(farewell) देने के लिए भारी संख्या में मौजूद रही. इस कार्यक्रम में केरल सरकार के मंत्री पीए मोहम्मद रियाज(PA Mohammed Riyaz) और एके ससींद्रन(AK Saseendran) भी मौजूद रहे. जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue Operation) में अहम भूमिका निभाने वाले सेना के अलग-अलग दस्तों के प्रमुख को सम्मानित भी किया.