scorecardresearch

'Sudarshan Prahar' Exercise: थल सेना, वायुसेना और BSF का युद्धाभ्यास, हवा से ज़मीन तक पराक्रम का प्रदर्शन

भारतीय सेना ऊंचे पहाड़ों से लेकर राजस्थान के रेगिस्तान में अपनी तैयारियों को परखने में जुटी है. मतलब ये कि भारतीय फौज इन दिनों बड़े पैमाने पर मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है. राजस्थान के जैसलमेर जिले में जहां सेना ने सुदर्शन प्रहार और रक्षा द्वंद नाम से युद्धाभ्यास किया. इसमें जमीन से लेकर हवा तक सेना के रणबांकुरों ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया. ठीक इसी तरह उत्तराखंड के औली में भारतीय फौज ने अमेरिकी सेना के साथ मिलकर आर्मी एक्सरसाइज की. इस एक्सरसाइज का आज समापन हो चुका है. लेकिन इस बार ये युद्धाभ्यास कई मायनों में खास रहा. देखें अच्छी और सच्ची खबरें.

The Indian Army conducted exercises named Sudarshan Prahar. In this, the Army tested its strength. Watch the video to know more.