scorecardresearch

Prachand helicopter: 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी, दुश्मनों की नींद उड़ा देगी भारत की ये नई डील

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड भारतीय सेना का हिस्सा है लेकिन अब जल्द ही इनकी संख्या बढ़ने जा रही है क्योंकि, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. साथ ही लड़ाकू क्षमता को बढ़ावा देने के मकसद से 97 LCA मार्क-1A लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है. दोनों ही पूरी तरह से स्वदेशी हैं. यानी इनको भारतीय सेना की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है.

Defence ministry has cleared a proposal for the procurement of 97 Tejas fighters, 156 Prachand helicopters. Watch this show to know more about the deal.