scorecardresearch

Indian Hockey Team ने 52 साल बाद दोहराया इतिहास, Paris Olympics में जीता Bronze medal

पेरिस ओलंपिक(Paris Olympics) में देश को चौथा मेडल मिल गया है. भारतीय हॉकी टीम(Indian hockey team) ने ब्रॉन्ज मेडल मैच (bronze medal Match) में स्पेन को 2-1 से हराया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह(Harmanpreet Singh) ने इस अहम मैच में दो गोल किए. आपको बता दें कि इंडियन टीम ने ओलिंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता है. टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में इंडिया ने जर्मनी(Germany) को हराकर ब्रॉन्ज जीता था. ये हॉकी के लिए ओलिंपिक में 13वां मेडल है. बड़ी बात ये है कि भारत ने 52 साल बाद लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में हॉकी में ब्रॉन्ज जीता है. मेंस हॉकी टीम की इस सफलता पर देशभर में जश्न का दौर भी शुरू हो गया है. और देशभर से टीम इंडिया(Team India) को बधाई संदेश मिल रहे हैं.