scorecardresearch

Indian Navy: समंदर में बढ़ेगी भारत की ताकत, 26 अगस्त को दो युद्धपोत नौसेना में होंगे शामिल

भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा होने जा रहा है. 26 अगस्त को विशाखापट्टनम में दो गाइडेड मिसाइल स्टील फ्रिग्रेट, उदयगिरी और हिमगिरी, आधिकारिक तौर पर नौसेना में शामिल किए जाएंगे. ये युद्धपोत ब्रह्मोस, बराक-8 मिसाइलों से लैस हैं. प्रोजेक्ट 17ए के तहत बने इन युद्धपोतों में 75 फीसदी उपकरण स्वदेशी हैं. भारत 2047 तक आत्मनिर्भर नेवी बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. आज विश्व शेर दिवस भी मनाया जा रहा है. गुजरात में शेरों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई. अमरेली के राजुला तालुका में एक शेर स्मारक भी मौजूद है. एक व्यक्ति ने बताया कि 'पूरी दुनिया के अंदर एक ही लाइनेंस का मंदिर है. वो भैराई गांव के अंदर है' उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला सुरक्षा के लिए वीरांगना यूनिट का गठन किया गया है. इस यूनिट में आठ महिला कांस्टेबल शामिल हैं, जिन्हें मार्शल आर्ट्स और वेपन हैंडलिंग की ट्रेनिंग दी गई है.