scorecardresearch

Russia-Ukraine War: C-17 ग्लोबमास्टर से घर लौटेंगे छात्र, पोलैंड और हंगरी से दो फ्लाइट्स आएंगी कल

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल देश लाने के लिए भारत सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं.वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान को ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है. एक ग्लोबमास्टर आज रात रोमानिया से छात्रों को लेकर आ रहा है.पोलैंड और हंगरी से दो फ्लाइट्स कल आएंगी. निजी विमान कंपनियों के जरिये भी छात्र लगातार भारत आ रहे हैं. मोदी सरकार के चार मंत्री भी यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में मौजूद हैं. इस तरह सरकार की कोशिश यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द देश लाने की है. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.

The Indian government has intensified efforts to evacuate Indian students trapped in Ukraine to the country. IAF's C-17 Globemaster aircraft have been evacuated students under Operation Ganga. Two flights will also come from Poland and Hungary. Four ministers of the Modi government are also present in countries bordering Ukraine. Watch the video to know more.