scorecardresearch

World Boxing Championship: बॉक्सिंग में भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास, देखें और भी खबरें

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने असाधारण प्रदर्शन किया, जिसमें जैसमीन लम्बोरिया (57 किग्रा) और मीनाक्षी हुडा (48 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते. नुपुर शूरान ने 80+ किग्रा वर्ग में रजत और पूजा रानी ने 80 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. वहीं, भारतीय सेना की बोफोर्स तोपों को नए कमिन्स इंजन से लैस कर उनकी क्षमता में वृद्धि की गई है. भारतीय नौसेना को दूसरा स्वदेशी एंटी-सबमरीन शैलो वाटर क्राफ्ट 'अंधारुध' प्राप्त हुआ, जिसमें 88% स्वदेशी सामग्री है. भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान 62 वर्षों की सेवा के बाद 26 सितंबर को विदा होंगे. अयोध्या में 19 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव में 28 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है, जिसमें प्रदूषण मुक्त ग्रीन आतिशबाजी भी शामिल होगी. इसके साथ ही, अयोध्या में दुर्गा पूजा की तैयारियां भी चल रही हैं, जहां पश्चिम बंगाल के कलाकार मूर्तियां बना रहे हैं.