scorecardresearch

INS Nistar से बढ़ी Navy की ताकत, 80 फीसदी स्वदेशी तकनीक और सामान से किया गया है तैयार

आज समंदर में भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ गई. नौसेना के बेड़े में एक और अहम स्वदेशी पोत शामिल हो गया- नाम है निस्तार. ये देश का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल है. समंदर का ये प्रहरी नौसैनिकों की हिफाजत में अहम रोल निभाएगा. विशाखापत्तनम के नेवल डॉकयार्ड में आयोजित कमीशनिंग समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की मौजूदगी में INS निस्तार को नौसेना को सौंपा गया.