इंडियन नेवी का नया योद्धा INS तमाल को आज औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है. इस युद्धपोत की कमीशनिंग रूस के कैलिनिनग्राद शहर में हुई. इस खास मौके पर वेस्टर्न नेवी कमांड के चीफ, वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह मौजूद रहे. जिनकी मौजदूगी में इस आधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट को इंडियन नेवी के सुपुर्द किया गया.