scorecardresearch

Indian Navy के बेड़े में INS उदयगिरी और INS हिमगिरी शामिल, खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद

भारतीय नौसेना के बेड़े को मजबूती देने के लिए आ चुके हैं. दो नये युद्धपोत एक है INS उदयगिरी जबकि दूसरा है INS हिमगिरी.. बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच विशाखापत्तनम में दोनों युद्धपोतों की कमीशनिंग तय वक्त पर एक साथ हुई. इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. जिनके हाथों इन मेड इन इंडिया युद्धपोतों को नौसेना के हवाले किया गया. ये मौका इंडियन नेवी के लिए एतिहासिक रहा. क्योंकि पहली बार अलग-अलग शिपयार्ड में बने जहाजों को एक साथ नौसेना में शामिल किया गया है..