scorecardresearch

JEE Main Result 2024: जेईई मेंस के रिजल्ट में इस बार टूट गया पिछले पांच साल का रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल रात JEE-MAINS का रिजल्ट जारी किया, जिसमें महाराष्ट्र के गजरे नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की. इसके अलावा महाराष्ट्र के ही दक्षेश संजय मिश्रा दूसरे नंबर पर रहे जबकि हरियाणा के आरव भट्ट ने तीसरी रैंक हासिल की. इस साल JEE मेन में पिछले 5 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया, क्योंकि इस साल 56 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया.

JEE Mains 2024 Session 2 results were released yesterday. This year, the record of the last 5 years in JEE Main was also broken, as this year 56 students scored 100 percentile.