अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले गुड न्यूज एंटरटेनमेंट की दुनिया से.. दर्शकों को हंसाने के लिए जॉली एलएलबी - थ्री तैयार है. बड़े तामझाम के साथ कानपुर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर अक्षय कुमार कनपुरिया स्टाइल में दिखे. अक्षय के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी जॉली मूड में दिखे.