scorecardresearch

Kargil Vijay Diwas पर सेना का शौर्य, DRDO ने किया नई मिसाइल का सफल परीक्षण

आज कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन कर रहा है. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि जो ताकतें भारत की संप्रभुता, अखंडता और लोगों को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही हैं, उन्हें भविष्य में भी करारा जवाब दिया जाएगा. इसी बीच, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में ड्रोन से दागी जाने वाली यूएवी लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGMV3) का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल दिन-रात और किसी भी मौसम में दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से नष्ट कर सकती है. सरकार ने बैटलफील्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सिक्किम में डोकलाम और चोला जैसे ऐतिहासिक युद्ध स्थलों को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है. साथ ही, सीआईएसएफ ने जोधपुर सहित कई हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए फिटनेस सत्र शुरू किए हैं. कल हरियाली तीज का पर्व है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. गुजरात के सापुतारा में मलहार मानसून फेस्टिवल का भी शुभारंभ हुआ है.