scorecardresearch

Kedarnath Yatra 2023: न धक्का-मुक्की न लंबी लाइन, केदारनाथ में भक्तों की सुविधा के लिए शुरू किया गया ये नया सिस्टम

25 अप्रैल से शुरु हुई केदारनाथ यात्रा के लिए इस साल तीर्थ यात्रियों में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यात्रा शुरू होने के महज 22 दिनों के भीतर ही 3 लाख से ज्यादा भक्त अपने भगवान के दर्शन कर चुके हैं. भक्तों में ये उत्साह तब है जब यात्रा शुरू होने के बाद से ही मौसम लगातार भक्तों की परीक्षा ले रहा है. इसके बावजूद बाबा केदार के दर पर पहुंचने वाले भक्तों में कोई कमी नहीं है. इन्हीं भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अब वहां पर टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया गया.

Within just 22 days of the commencement of the yatra, over 3 lakh devotees have visited Kedarnath. Keeping in mind the convenience of the devotees, the token system has also been implemented there.