scorecardresearch

चीन-पाक की टेंशन बढाने वाली खबर, INS विक्रांत को मिलेंगे 26 फाइटर जेट!

बीते कुछ सालों में सेना के तीन अंगों को हाईटेक स्वदेशी हथियारों से तेजी से लैस किया गया है. जिसकी सबसे ताजा मिसाल स्वदेश में बना INS विक्रांत हैं, लेकिन अब विक्रांत के लिए नौसेना को 26 फाइटर जेट्स की जरुरत है. दो फाइटर जेट्स में इस समय डील जीतने की होड़ चल रही है. जिनमें पहला फ्रांस का राफेल मरीन, जबकि दूसरा है अमेरिका की बोइंग कंपनी का F-18 सुपर हॉर्नेट. इन दोनों ही विमानों की रिपोर्ट का इवैल्युएशन हो रहा है. जिसके बहुत जल्द पूरा होने की उम्मीद है. जबकि दूसरी तरफ स्वदेश में बने LCA तेजस विमान ने कोयंबटूर में सुलूर वायुसेना अड्डे पर आसमान में ऊंची उड़ान भरी. मंत्रमुग्ध कर देने वाले फॉर्मेंशन बनाए. गुड न्यूज ये है कि इस स्वदेशी फाइटर जेट की पूरी दुनिया दिवानी हो रही है.

Tejas is indigenously designed in India. It gives us advantage in upgrading it with modern tech. Aircraft are designed for safe & agile flying. We've the capability to integrate them with new weapon systems.