scorecardresearch

Janmashtami 2023: इस साल जन्माष्टमी दो दिन, जानिए पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त

इस साल जन्माष्टमी का पर्व देश में दो दिन 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा. लिहाजा, जन्माष्टमी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देशभर के तमाम मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर खास सजावट की गई है. खासकर मथुरा और द्वारका के कृष्ण मंदिरों की रौनक देखते ही बन रही है. खास बात ये है कि इस साल जन्माष्टमी पर बहुत ही शुभ जयंती योग बन रहा है.

Janmashtami celebrates the birth of Lord Krishna. The festival is also known as Krishna Janmashtami, Gokulashtami, Krishnasthami, and Shrikrishna Jayanti.