scorecardresearch

Kullu Dussehra 2025: कुल्लू में दशहरा उत्सव की धूम, 7 दिनों तक मनाया जाता है ये पर्व, जानें इसकी खासियत

गुड न्यूज टुडे में आज कुल्लू और बस्तर के दशहरे उत्सव की खास खबरें हैं। कुल्लू का अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव ढालपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। यह उत्सव रावण दहन के बजाय देवताओं के भव्य मिलन के लिए जाना जाता है। इस बार 365 साल बाद देवता कुइकांडा नाग ने 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कुल्लू पहुंचे हैं। एक श्रद्धालु ने बताया, "इस बार युवाओं ने अपनी वो इच्छा ज़ाहिर की और हमने देवता से पूछा देवता जी जब राजी हुए उसके बाद फिर हमने व्यवस्था की और व्यवस्था के अनुसार कोशिश की यहाँ पहुंचने की और हम उस कोशिश में कहीं ना कहीं सफल हुए और आज रघुनाथ जीके दरबार में भजन कीर्तन कर रहे हैं।" वहीं, बस्तर का दशहरा 75 दिनों तक चलने वाला विश्व का सबसे लंबा उत्सव है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री भी शामिल हुए।