scorecardresearch

Ganesh Utsav: लालबाग के राजा की पहली झलक, स्वर्ण श्रृंगार और इको-फ्रेंडली गणपति

गुड न्यूज टुडे में भगवान गणेश के आगमन की तैयारियां तेज हो गई हैं. गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. भक्तों को लालबाग के राजा के दर्शन का लंबे समय से इंतजार था. इस बार लालबाग के राजा का अद्भुत स्वर्ण श्रृंगार किया गया है, जिसमें भगवान गणेश स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान हैं. देश भर में गणेश उत्सव की रौनक बढ़ गई है, जहां बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, झांसी की तानिया बंसल के समूह ने गाय के पंचतत्वों से इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमाएं तैयार की हैं. कोयंबटूर और आगर मालवा में भी कलाकार ऐसी ही प्रतिमाएं बना रहे हैं.