scorecardresearch

Lathmar Holi: गीत-संगीत के बीच बरसाना में कुछ इस अंदाज में खेली गई लट्ठमार होली, देखें तस्वीरें

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और उसके आस-पास के इलाकों में होली का उत्सव शुरू हो चुका है जो 40 दिनों तक मनाया जाता है. एक दिन पहले ही बरसाना के श्री राधारानी मंदिर में लड्डू होली खेली गई और आज बरसाने में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली गई. ब्रज की इस अनोखी लट्ठमार होली को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लट्ठमार होली में रंगों का भी खास ध्यान रखा जाता है.

The celebrations of Holi, the festival of colours, has already begun in parts of the country. Lathmar Holi (Holi of sticks) was celebrated in Barsana today.